बिहार में कोरोना का कहर कुछ कम होता जा रहा है. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले एक हजार पर आ गए हैं. अपडेट रिपोर्ट में नए 967 संक्रमित मिले हैं। पटना में 35 दिन पहले इतने कम संक्रमित मिले थे। पिछले महीने 9 अप्रैल को 661 संक्रमित पाए गए थे।
कोरोना से जंग: म्यूजिक थैरेपी से आईसीयू में भर्ती मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी
ऐसे में पटना जिले में संक्रमितों की संख्या कम होने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, दो दिन पहले पटना में 977 संक्रमित मिले थे। पटना जिले में अब तक कुल एक लाख 32 हजार 547 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में चार बड़े सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान कुल 27 कोविड मरीजों की मौत हो गई. पटना जिले में अब तक एक लाख 13 हजार 534 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल एक हजार 26 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 17 हजार 967 है. अस्पतालों में इलाज के दौरान पटना एम्स में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एनएमसीएच में 8, पीएमसीएच में चार और आईजीआईएमएस में चार मौतें हुई हैं।