बिहार: पुणे से चल रही 10 स्पेशल ट्रेनें, सीएसटी, परिचालन अवधि में हुआ इजाफा, जानें फुल टाइम टेबल

पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच चलने वाली 10 विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। सभी विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं और यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।

Breaking news : खुद करें कोरोना की जांच, केमिस्ट शॉप शुरू करने जा रही है होम टेस्टिंग किट; जानिए कितनी है कीमत

ये है दस स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल:-

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21, 24, 28 और 31 मई को पुणे से दानापुर के लिए निकलेगी। 01332 दानापुर-पुणे विशेष ट्रेन 22, 25, 29 मई और 01 जून को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27 मई को पुणे से दरभंगा के लिए निकलेगी। 01334 दरभंगा-पुणे विशेष ट्रेन 29 मई को दरभंगा से पुणे के लिए निकलेगी। 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 23 और 30 मई को पूर्व मध्य रेलवे पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जे, सासाराम, गया होते हुए पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 मई व 01 मई को गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. भागलपुर होते हुए पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी। 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 28 मई को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 27 मई को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।