मुजफ्फरपुर:- रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर जाने वाली दो विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। मुजफ्फरपुर से बरौनी के रास्ते बांद्रा आने वाली 09097 स्पेशल एक्सप्रेस भी 15 और 22 मई को चलेगी। वहीं, बरौनी से बांद्रा जाने वाली 09098 स्पेशल एक्सप्रेस भी 18 और 25 मई को छूटेगी। यह ट्रेन गोरखपुर, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रूट से चल रही है।
कोरोना के साथ-साथ बिहार में भी मिले ब्लैक फंगस के पांच मरीज, पटना AIIMS में इलाजरत…
वहीं, पटना से बांद्रा जाने वाली बरौनी जाने वाली 09005 स्पेशल एक्सप्रेस भी 21 मई को रवाना होगी। बरौनी से बांद्रा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस 09006 भी 24 मई को चलेगी। यह ट्रेन पटना, बक्सर और दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए, पूर्व मध्य रेलवे के केंद्रीय जनसंपर्क अधिकारी, राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की भीड़ के कारण दोनों ट्रेनों के संचालन की तिथि बढ़ा दी गई है। यात्रा के दौरान कोविद 19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।