पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में बारिश के साथ गिरेगा ठनका

बिहार के पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में बारिश के साथ ठनका गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज पटना समेत बिहार के पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका हैं।

बता दें की इन जिलों के अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर ठनका गिरने की भी संभावना हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं तथा पेड़-पौधे और बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो से तीन घंटे में राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है तथा तापमान में भी गिरावट आ सकती हैं। इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी और उमस से भी छुटकारा प्राप्त होगा।