दिल्ली में कोरोना वेव की दूसरी लहर अब खत्म हो गई है। नए मामलों में कमी का दौर लगातार जारी है। दिल्ली में जहां मंगलवार को संक्रमितों की संख्या गिरकर 1500 हो गई, वहीं अब संक्रमण दर भी घटकर 2 फीसदी पर आ गई है। राहत की बात यह भी है कि आज मृतकों की संख्या 156 थी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 1568 नए मरीज मिले हैं, वहीं 156 मरीजों की जान चली गई है। अब संक्रमण दर घटकर 2.14 प्रतिशत हो गई है, जो सोमवार को 2.52 थी। बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 4,375 की तुलना में आज 4,251 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,19,986 हो चुकी है और 11,915 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 21,719 हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक महामारी को मात देकर कुल 13,74,682 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 23,565 पहुंच गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 73,406 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 47,494 में आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रुनैट टेस्ट और 25,912 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 18,862,103 टेस्ट किए जा चुके हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 9,92,742 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 39,640 हो गई है।
पिछले 10 संक्रमितों के आंकड़े
24 मई 2021: 1,550 नए पॉजिटिव केस, 23 मई 2021: 1,649 नए पॉजिटिव केस, 22 मई 2021: 2,260 नए पॉजिटिव केस, 21 मई 2021: 3,009 नए पॉजिटिव केस, 20 मई 2021: 3,231 नए पॉजिटिव केस, 19 मई 2021: 3,846 नए पॉजिटिव केस, 18 मई 2021: 4,482 नए पॉजिटिव केस, 17 मई 2021: 4,524 नए पॉजिटिव केस, 16 मई 2021: 6,456 नए पॉजिटिव केस, 15 मई 2021: 6,430 नए पॉजिटिव केस