दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए लगता है कि दूसरी लहर अब अपने ढलान पर है। दिल्ली में जहां अब संक्रमितों की संख्या घटकर 1100 के करीब पहुंच गई है, वहीं संक्रमण दर भी घटकर डेढ़ फीसदी पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जहां 1141 नए कोरोना मरीज मिले हैं वहीं 139 मरीजों की जान गई है। अब संक्रमण दर गुरुवार को 1.53 से घटकर 1.59 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली में 31 मई से शुरू होगा अनलॉक, जानें- किन-किन चीजों पर मिलेगी छूट : बुलेटिन के मुताबिक, आज 2,799 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि गुरुवार को स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,725 थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,23,690 हो चुकी है और 7,111 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 14,581 हो गए हैं. इसके साथ ही अब तक महामारी को मात देकर कुल 13,85,158 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 23,951 पहुंच गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 71,853 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 47,917 में RTPR/CBNAAT/TRUNAT टेस्ट और 23,936 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 19,081,127 टेस्ट किए जा चुके हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,04,269 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यास का असर : बंगाल से बिहार तक चक्रवात यास प्रभावित, पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की 15 ट्रेनें
दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने किसी तरह कोविड-19 की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है और अब सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि सोमवार से एक सप्ताह के लिए फैक्ट्रियां फिर से खोली जा सकेंगी और निर्माण कार्य को मंजूरी दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि महामारी के खिलाफ जंग खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने का समय आ गया है। ऐसा न हो कि लोग कोरोना वायरस से बच जाएं, बल्कि भूख से मर जाएं। हमें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी देने के बीच संतुलन बनाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक में तय किया गया है कि धीरे-धीरे लॉकडाउन को हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में हमें सबसे पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए दूरदराज के इलाकों से दिल्ली आने वाले दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासी मजदूरों समेत निम्न वर्ग के लोगों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार से एक सप्ताह के लिए फैक्ट्रियां खोलने और निर्माण कार्यों को मंजूरी देने का फैसला किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों और जनता की राय के अनुसार सरकार हर हफ्ते अनलॉक की प्रक्रिया जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर अनलॉक प्रक्रिया को रोकना होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें।
पिछले 10 संक्रमितों के आंकड़े : 27 मई 2021: 1,072 नए पॉजिटिव केस, 26 मई 2021: 1,491 नए पॉजिटिव केस, 25 मई 2021: 1,568 नए पॉजिटिव केस, 24 मई 2021: 1,550 नए पॉजिटिव केस, 23 मई 2021: 1,649 नए पॉजिटिव केस, 22 मई 2021: 2,260 नए पॉजिटिव केस, 21 मई 2021: 3,009 नए पॉजिटिव केस, 20 मई 2021: 3,231 नए पॉजिटिव केस, 19 मई 2021: 3,846 नए पॉजिटिव केस, 18 मई 2021: 4,482 नए पॉजिटिव केस, 17 मई 2021: 4,524 नए पॉजिटिव केस