दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 60 बंदरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है। इन बंदरों को दक्षिणी दिल्ली के उन हिस्सों से पकड़ा गया जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए। वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारंटाइन किया। इनमें से 30 बंदरों का 14 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है, जिसे अब असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। जबकि बाकी 30 बंदरों को अभी भी आइसोलेशन में रखा गया है।
Bihar Sanskrit Board 10th result: मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट जारी, 98.37 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण
अभी तक पकड़े गए किसी भी बंदर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। इन बंदरों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए। दरअसल, दिल्ली सरकार के वन विभाग के मुताबिक, हैदराबाद के चिड़ियाघर में पहले भी कई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद दिल्ली सरकार के वन विभाग ने एहतियाती बंदरों को ऐसी जगहों से पकड़कर क्वारंटाइन कर दिया, जहां संक्रमण ज्यादा फैल रहा था ताकि संक्रमण दूसरे जानवरों में न फैले।