पटना/लखनऊःसैन्य भर्तियों के लिए लागू नई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को बुलाए गए भारत बंद में कितने लोग, किन-किन मुश्किलों से गुजरे इसका अंदाजा भी लगाना कठिन है।
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जहां एक तरफ कुछ गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ है तो वहीं रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
भारतीय रेलवे के अनुसार, 288 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि, 24 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। रद्द ट्रेनों की इस लिस्ट में यूपी, बिहार, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों के रूट्स की अलग-अलग कारणों से रद्द की गई गाड़ियां शामिल हैं। वहीं 13 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है जबकि 16 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।
बता दें कि सफर करने से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक की जा सकती है।