अरवल सोन नदी में डू’बे कई ट्रक और ट्रैक्टर, 25 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की सूचना

लगातार हो रही बारिश से नदियों का ज’लस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी के साथ बड़ी बड़ी खबर अरवल से आ रही है, जहां सोन नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी की वजह से बालू घाट पर 5 ट्रक, 20 से अधिक ट्रैक्टर और करीब 25 चालक पूरी तरह से फंस गए हैं. इसकी वजह से चालकों के परिजन और तटवर्ती लोगों में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से नदी के भंवर में फंस चुके चालकों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार अरवल के सोहसा बालू घाट पर कुछ ट्रक और ट्रैक्टर के साथ खनन के लिए चालक तथा मजदूर गए हुए थे. इसी बीच बारिश ने रफ्तार पकड़ लिया. इसके साथ सोन नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी. कुछ ही देर में सभी चालक और मजदूर नदी के पानी से घिर गए.

जब इसकी सूचना बालू घाट पर लोग और चालक के परिजनों को हुई तो उनके बीच हा’हाकार मच गया. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी. लेकिन खबर लिखे जाने तक मौके पर रेस्क्यू के लिए कोई टीम नहीं पहुंच सका है. चालकों तथा मजदूरों की सुरक्षा को लेकर परिजनों में हड़कंप मच गया है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Input : LiveCities