बिहार में 8 जून तक लॉकडाउनः जानिए कौन-कौन दुकानें कब तक खुलेंगी.

बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी। बैठक में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह की छूट देने का निर्णय लिया है।लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।

http://अब Syria के आतंकी संगठन PIJ ने Israel को दी धमकी, कहा – हमारे लोगों को मारा तो करेंगे बमबारी https://youtu.be/1CdtXuqL9Q4

बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन

जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार बैठक में दुकानों को खोलने की समय में बढ़ोतरी की गई है।कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दूकानों को खोलने की अनुमति होगी। लेकिन दूकानें अल्टरनेट खुलेंगी। वहीं निजी दफ्तर बंद रहेंगे।खान-पान,कृषि से जुड़ी दुकानों के अलावे अन्य कई व्यवसायिक प्रतिष्ठाों को खोलने का निर्णय लिया गया है। विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में दी जायेगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

source-news4nation