भागलपुर :- राज्य सरकार की ओर से उद्यम को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अब उद्यमी प्लग लगाते ही उत्पादन शुरू कर सकेंगे। जी हां, अब उद्यमियों को नया उद्यम शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सिर्फ जमीन ही उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, बल्कि जमीन के साथ ही सभी आधारभूत संरचनाएं तैयार कर उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
उद्यमी मशीन लगा कर सीधे उत्पादन प्रारंभ कर सकेंगे। बियाडा ने बरारी भागलपुर और पूर्णिया में प्लाट चिह्नित किए हैं। इन प्लाटों पर भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एजेंसी को छह महीने के अंदर भवन निर्माण कार्य पूरा कराने का टास्क सौंपा गया है। बियाडा प्लाटों पर भवन निर्माण कराने के साथ ही बिजली, पानी आदि सुविधा भी मुहैया कराएगी।
बियाडा ने बरारी भागलपुर में चार और पूर्णिया में तीन प्लाट चिह्नित किए हैं। इन प्लाटों पर भवन निर्माण पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बियाडा के उपमहाप्रबंधक सौम्य वर्मा ने कहा कि अब उद्यमी प्लग लगाते ही उत्पादन प्रारंभ कर सकते हैं। पहले बियाडा भूमि उपलब्ध कराती थी। इसके बाद उद्यमी उस भूखंड पर भवन का निर्माण कराते थे। बिजली, पानी आदि का कनेक्शन लगवाते थे। इसमें उद्यमियों का काफी समय, श्रम और पूंजी खर्च हो जाती थी। अब बियाडा सभी सुविधाओं के साथ उद्यमी को किराये पर भवन उपलब्ध कराएगी। लेदर और टेक्सटाइल उद्यमी को भवन आवंटित करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
बियाडा के भूखंड पर नया उद्यम लगाने में उद्यमियों को काफी सहूलियत होगी। उद्यमी अब प्लग लगाते ही उत्पादन शुरू कर सकेंगे। बियाडा ने 13 खाली पड़े भूखंड पर भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीधे उद्यमी को भवन आवंटित कर दिया जाएगा। इससे उद्यमी को उत्पादन शुरू करने के लिए भवन बनने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।