पुनपुन नदी पर ब्रिटिश काल में बने लोहे के पुनपुन पुल को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस पुल का निर्माण करीब 126 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था। फतुहा-दीदारगंज पुराना एनएच 30 भी इसी पुल से होकर गुजरा। गुरुवार सुबह से ही फतुहा में घंटों बारिश हो रही थी।लोगों ने बताया कि इस दौरान पुल से कोयले से लदा भारी मालवाहक ट्रक गुजर रहा था। इसी दौरान पुल गिर गया और ट्रक भी पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक खलासी को आंशिक चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही फतुहा व नदी थाना प्रमुख दलबल मौके पर पहुंचे।
बिहार: पुणे से चल रही 10 स्पेशल ट्रेनें, सीएसटी, परिचालन अवधि में हुआ इजाफा, जानें फुल टाइम टेबल
इस ऐतिहासिक पुल के गिरने की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। इसके बाद इस ध्वस्त पुल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। इधर प्रशासन ने पुल के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया है. इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में लोग गुजरते थे। अब पुल के इस तरफ से उस क्रॉसिंग पर जाने वालों को करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पहले इस पुल की मरम्मत के बाद सरकार ने पुल के दोनों ओर गैटर लगा दिए थे ताकि पैदल चलने वालों के अलावा पुल से छोटी ट्रेनों का ही संचालन हो सके। कुछ लोगों ने इस गार्टर को हटा दिया। इसके बाद बड़े वाहन भी बिना रुके गुजरने लगे। गौरतलब है कि गुरुवार को कोयले से लदा मालवाहक ट्रक गुजर रहा था लेकिन पुल ट्रक का भार नहीं संभाल सका और पुल गिर गया।