पटना में काले फंगस के 90 और मामले सामने आए, बिहार में मरीजों की संख्या 297 हुई.

पटना में सोमवार को ब्लैक फंगस के 90 नए मरीज मिले। इनमें से 20 की भर्ती की जानी थी। इस तरह राज्य में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 297 हो गई है। आईजीआईएमएस में काली फंगस के 30 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी हुई। इनमें से 25 को जांच के बाद आवश्यक सलाह देकर भेज दिया गया। वहीं, पांच को भर्ती किया गया। इनमें से तीन कोरोना नेगेटिव हैं, जबकि दो पॉजिटिव मरीज हैं। अब फंगस वार्ड में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 69 हो गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में चलेंगी टीका एक्सप्रेस, 45 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण

रविवार शाम तक इनकी संख्या 64 थी। इनमें से 55 कोरोना नेगेटिव हैं, जबकि 14 कोरोना पॉजिटिव हैं। पटना एम्स की ओपीडी में सोमवार को 60 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज पहुंचे, जिनमें 15 गंभीर रूप से संक्रमितों को भर्ती किया गया. इस तरह यहां भर्ती मरीजों की संख्या 62 है। ब्लैक फंगस वार्ड में 50 बेड हैं, कोविड के अतिरिक्त मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। एम्स में सोमवार को पांच मरीजों का ऑपरेशन किया गया। यहां अब तक 25 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join