राजधानी दिल्ली में जहां संक्रमण की दर 4 फीसदी से नीचे आ गई है, वहीं सरकार फिलहाल लॉकडाउन से राहत देने के मूड में नहीं है। सरकार लॉकडाउन से राहत देकर फिलहाल कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार 24 मई की सुबह खत्म हो रहे लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाएगी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण दर घटकर 4 फीसदी पर आ गई है। 2200 कोरोना मरीज आ चुके हैं, लेकिन सरकार फिलहाल दिल्ली वालों के लिए राहत के मूड में नहीं है। सूत्रों की माने तो शनिवार को सरकार में भी चर्चा हुई है, लेकिन सरकार लॉकडाउन से राहत के मूड में नहीं है। 24 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर तैयारियां जारी हैं। लेकिन इसके साथ ही सरकार की ओर से कुछ मामूली छूट मिल सकती है। बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल से रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू है। तब से लॉकडाउन को चार बार और बढ़ाया जा चुका है। इसका फायदा यह हुआ कि संक्रमण दर जो 36 फीसदी तक पहुंच गई थी वह अब घटकर 4 फीसदी से भी कम हो गई है, लेकिन सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी जाती है तो अब तक जो राहत मिली है उसमें गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए फिलहाल सरकार इससे राहत देने के मूड में नहीं है।
Breaking news : बिना कोविड ड्यूटी किए भी अगर कोरोना से हुई है मौत तो सरकार देगी नौकरी जाने
दिल्ली में संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत : दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2260 नए मामले सामने आए और 182 लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च के बाद से सबसे कम मामले सामने आए हैं और 1 अप्रैल से संक्रमितों की संख्या 3000 से नीचे रही है। दिल्ली में 31 मार्च को 1819 और 1 अप्रैल को 2790 मामले थे।